रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लाक क्षेत्र के जूनियर पाठशाला राजपुर में ओरल हेल्थ दंत चिकित्सक शिविर का आयोजन किया। जादूगर ने कटपुतली व मैजिक शो द्वारा छात्र-छात्राओं को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया।
दंत रोग चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंघल ने
शिविर में छात्र-छात्राओं के दांतों के परीक्षण के दौरान बताया कि दांत मजबूत होना
हमारे स्वास्थय और जीवन की गुणवत्ता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हरी सब्जियों व
फलों में विटामिन, मिनरल्स होते है। इससे दांतों की अच्छी सेहत बनी रहती है। इनके प्रयोग
से हम अपने दांतों को मजबूत और स्वस्थ्य रख सकते हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह
ने बताया, शिविर में 150 छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच कर सौ विद्यार्थियों को
ओरल हाइजिल किट व दवाइयां वितरित की। शिविर में नेत्र परीक्षिण अधिकारी जसवीर कुमार,
स्टाफ नर्स प्रदीप कुमार, तुषार, रिजाऊल खान के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:
Post a Comment