रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। दवा लेने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बाइक भी शव के पास खड़ी हुई मिली, वह शनिवार से लापता चल रहा था। परिजनों ने हत्या की शंका से इंकार करते हुए बिना कानूनी कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी
के अनुसार, सिखेड़ा निवासी 24 वर्षीय कोशिंदर पुत्र राजवीर बीमार था। वह शनिवार की दोपहर बाइक से
दवा लेने गया था, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह करीब 6 बजे
अनूप शहर शाखा नहर झाल पट्टी पर वन विभाग की जमीन पर एक शव पड़ा मिला, उसके पास बाइक
खड़ी थी, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिनाख्त कराने का
प्रयास किया, जहां ग्राम सिखेड़ा निवासी परिजनों ने कोशिंदर
के रूप में उसकी पहचान की। परिजनों ने हत्या की शंका से इंकार किया है, बताया कि वह बीमार
चल रहा था, और दवा लेने गया था। पुलिस ने बिना कार्रवाई के शव को सौंप दिया। मृतक कोशिंदर पांच बहन में सबसे छोटा था, उसकी मां भागीरथी
का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment