नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन
अधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक
दलों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय
दलों से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेन्ट बनाए जाने, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं
राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर
प्राप्त कराए जाने वाले अभिलेख तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रवार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण के साथ
संपन्न हुई बैठकों में राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझाव व आपत्तियों पर
समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही
बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में राजनैतिक
दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिए गए, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला
निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी
सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय
एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment