Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

ईद पर दो दिनों तक कचहरी में रहेगा अवकाश

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने बताया कि मेरठ बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री की ओर से उन्हें पत्र मिला है, जिसमें मेरठ बार एसोसियेशन के मुस्लिम अधिवक्तागण द्वारा उन्हें प्रत्यावेदन इस आशय का प्रस्तुत किया गया है कि दीवानी न्यायालय में 28 मार्च को रमजान के अन्तिम शुक्रवार को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर ईद के त्यौहार से अगले दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए।

जिला न्यायाधीश द्वारा मेरठ बार एसोसियेशन के प्रस्ताव का अवलोकन किया गया। यदि स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद का त्यौहार 31 मार्च को मनाया जाता है तो 01 अप्रैल को एवं यदि 01 अप्रैल को मनाया जाता है तो 02 अप्रैल 2025 को जनपद न्यायालय एवं बाह्य स्थित न्यायालयों सिविल जज (जू.डि.) मवाना एवं सरधना में स्थानीय अवकाश रहेगा। 28 मार्च को रमजान का अन्तिम शुक्रवार होने के कारण घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here