नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य
आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता एवं समानता के संदेश को आगे बढ़ाने के
लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया।
शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा जैन द्वारा किया
गया। उन्होंने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने महिला
दिवस पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा स्तन कैंसर
जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें स्तन कैंसर के कारण, लक्षण एवं समय पर जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समापन भाषण में डॉ. नेहा सिंह द्वारा दिया गयाजेड, जिसमें उन्होंने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और समृद्धि के महत्व पर जोर दिया और आने वाले समय
में भी इसी दिशा में प्रयासरत रहने का आह्वान किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस कार्यक्रम में मेडिकल
कॉलेज की सभी महिला संकाय सदस्य उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment