Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

ग्लोबल विजडम एकेडमी में ज्योतिष उपचार शिविर का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सीसीएसयू के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में ग्लोबल विजडम अकैडमी हसनपुर कला में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्वास्थ्य के लिए ज्योतिष उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता ने अपनी जन्म कुंडली का ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर लाभ उठाया।

इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से डॉ. ओमपाल शास्त्री, कर्मकांड विशेषज्ञ एवं ज्योतिषी जेपी शर्मा, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, नमन भारद्वाज एवं आभा कंसल उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य, करियर, आध्यात्मिक उन्नति, ग्रह-गोचर एवं ज्योतिषीय विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, छात्रों को उनकी शिक्षा एवं भविष्य से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। ग्लोबल विजडम अकैडमी के संचालक किशन कुमार गुप्ता, मुकुल सिंघल, शिखा मालवीय, कविता राणा एवं पारुल ने सभी ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here