Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

हौज वाली मस्जिद में सामाजिक सौहार्द के लिए हुई बैठक

 


अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। सुप्रसिद्ध लोहिया बाजार में शांति, सौहार्द व भाईचारे का इतिहास कई वर्षों से रहा है, आने वाली पीढ़ियों को भाई चारे का संदेश दिया है, जैन समाज के गौरव जैन एवं कारी मो. खालिद द्वारा होली व जुमे की नमाज को लेकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ नमाज और होली के पर्व को भाईचारे के साथ सम्पन्न करने के लिए कदम बढ़ाया है।

गौरतलब है कि आगामी 14 मार्च दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज व होली एक साथ होने के मद्देनजर शाह इस्लामिक अकादमी मुजफ्फरनगर में सर्वधर्म सामाजिक सौहार्द बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य पीढ़ियों से चली आ रही शांति, एकता और प्रेम के संदेश आगे बढ़ाने व सदैव के लिए इसी प्रकार कायम रखना था। बैठक में हिन्दू, जैन व मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों के साथ ही बाजार के व्यापारियों ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता शाह इस्लामिक अकादमी के संस्थापक क़ारी मोहम्मद खालिद बशीर क़ासमी ने की, उन्होंने कहा कि शाह इस्लामिक अकादमी हमेशा से ही शांति, सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर सकारात्मक प्रयास करती आई है। इसी कारण विभिन्न समुदायों के लोग अकादमी से जुड़कर समाज और देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सपा नेता व क्षेत्रीय निवासी गौरव जैन ने कहा कि यह क्षेत्र जिसमें शहीद चौक, लोहिया बाजार, पीरजादगान व वेयर गंज का क्षेत्र आता है, यहाँ सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं व कई पीढ़ियों से यह क्षेत्र सामाजिक सौहार्द की मिसाल रहा है व सभी के एकजुट प्रयास से सदैव यह एकजुटता इसी प्रकार कायम रहेगी। बैठक का संचालन महबूब आलम एडवोकेट ने किया। बैठक में संजय कपूर (बंटी), अश्वनी जैन, सिमित जैन, वरिंदर गोयल, दीपांशु जैन, हरी मोहन मित्तल, सागर गोयल, हाजी फजल अंसारी, जकरिया अंसारी, अकरम सैफी, मुर्सलीन राणा, प्रो. परवेज रसूल कुरैशी, रब नवाज और अब्दुल्ला कुरैशी सहित आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here