अनीस खान
नित्य संदेश, जानी खुर्द। थाना क्षेत्र के रसूलपुर धौलडी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। गौरव बंसल ने होली के त्यौहार को अच्छा बनाने के लिए मुस्लिम व्यक्तियों को जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तक अपनी बाइक पर बिठाकर पहुंचाया। क्षेत्र में यह पोस्ट खूब वायरल वायरल हो रही है और इस पोस्ट को देखकर भाईचारे की मिसाल की चर्चाएं चल रही है।
गौरव
बंसल ने बताया कि होली का त्योहार और मुस्लिमों का रमजान महीना चल रहा है। होली के त्यौहार के दिन जुम्मे की नमाज है, इसी
भाईचारे को बनाने के लिए वे मुस्लिम भाइयों को जुम्मे की
नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद तक अपनी बाइक पर बिठाकर लिए पहुंच
रहे है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि
त्यौहार किसी का भी हो, सब मिलजुलकर बनाएं। यही तो भारत देश की संस्कृति की पहचान है। वही मुस्लिमों ने भी गौरव बंसल का शुक्रिया अदा किया है।
No comments:
Post a Comment