नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई के मैदान में चल रहे
तीसरे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो
मैच खेले गए। पहला मैच सांगरी डोमिनेटर्स और रॉयल किंग शास्त्री नगर के बीच में खेला
गया, जहां रॉयल किंग शास्त्री नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। सांगरी डोमिनेटेड ने ने
19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच हिमांशु को दिया
गया।
दूसरा मैच लेंफोर्ड बायोटेक और राय
स्पोर्ट्स क्लब के बीच में खेला गया, जहां राय स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाएं। जवाब में लेंफोर्ड
बायोटेक की टीम 20 ओवरों में 195 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच सुमित सिंह को दिया गया।
आयोजक सचिव अतर अली ने बताया, रविवार को तीन मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment