Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

राजकीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का किया भ्रमण

 


डा. पूजा राय

नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 के तीसरे एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। तीसरे एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को राजकीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय भ्रमण हेतु ले जाया गया।

आजादी के लिए जो क्रांति की शुरुआत हुई थी वो मेरठ से ही हुई थी. इसीलिए मेरठ को क्रांतिधरा के नाम से भी जाना जाता है। भ्रमण का उद्देश्य स्वयं सेविकाओं को प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के प्रदर्शन एवं उनसे जुड़ी सामग्रियों, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं एवं संस्मरणों, जीवनगाथाओं से अवगत कराना था। इसके माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने 1857 की क्रांति में क्रांति के उद्गम स्थल मेरठ शहर के योगदान एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आजादी के लिए हुए संघर्ष के विषय में ज्ञान प्राप्त किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयंसेविकाएं मौजूद रही। शिविर के आयोजन में संजीव महेश्वरी, सुरेश चंद्र प्रजापति एवं गीता का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here