-डाटा
चोरी करने के अलावा अकाउंट से 60 हजार रुपये भी उड़ाए
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। इंस्टाग्राम कॉल पर स्क्रीन शेयर करना एक युवक के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। हैकर्स ने उसके मोबाइल को हैक कर लिया।। उसका डाटा चोरी करने के अलावा अकाउंट से 60 हजार रुपये भी उड़ा लिए। सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिए।
देहली
गेट निवासी मोहम्मद अदनान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 फरवरी को उनके इंस्टाग्राम पर
मेसेज आया, जिसमें लिखा था कि कॉल पिक करो।
कॉल करने वाले ने उनसे स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा। अदनान ने कॉल करने वाले को
पहचानने के लिए जैसे ही स्क्रीन शेयर की तो उसका मोबाइल हैक कर लिया गया। इसके बाद
उसका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल ऑन करने पर फिर रिस्टार्ट हुआ, लेकिन तब तक सारा
डेटा खत्म हो चुका था। सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। साइबर लुटेरे ने
अदनान के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये भी निकाल लिए। अदनान ने बैंक पहुंचकर अपना
अकाउंट फ्रीज कराया। अदनान ने मोबाइल के डेटा के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई है।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment