Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित महिलाओं का हुआ सम्मान

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक, केनरा बैंक एवं संस्थान के निदेशक विवेक सुकृष्ण द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा गया और उनसे यह अपेक्षा की गई कि वे अपनी सफलता की यह ज्योति जलाए रखते हुए समाज की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें। साथ ही वे अपने गांव एवं समुदाय के लोगों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान सिर्फ इन महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कौशल विकास और प्रशिक्षण से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की नई राहें मिल रही हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक अतिथियों सुनील कुमार मजूमदार ने शबनूर अंसारी, ज्योति उपाध्याय, मोनिका देवी, संतोष, जानकी मेहरा, सविता आदि महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संकाय रमेश जोशी व माधुरी शर्मा ने सकारात्मक परिवर्तन ला सकें और आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here