डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना
के डिजी शक्ति के अंतर्गत बीएड की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के
प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव प्रदीप सिंघल उपस्थित थे। उन्होंने सभी छात्राओं को
स्मार्टफोन वितरित किए तथा उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित भी किया। प्राचार्य प्रोफेसर किरण प्रदीप ने
अपने संबोधन में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी का सही
इस्तेमाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संयोजन
तथा संचालन डिजीशक्ति बीएड की नोडल अधिकारी डॉ. पूजा राय के
द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंशु बंसल, संजीव महेश्वरी, रितु, कीर्ति अग्रवाल, नीतू गुप्ता, सीमा सैनी, सुरेश चंद्र प्रजापति इत्यादि का
महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment