नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। तिलक नगर स्थित ध्रुवी
डिवाइन स्टूडियो पर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी व कास्टिंग
डायरेक्टर शिवा सीड ने बॉलीवुड और पॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीन कुमार और अमित
कुमार को उनके रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर बतौर बॉलीवुड और पॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर
से नवाज कर सम्मानित किया। म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीन कुमार और अमित कुमार बॉलीवुड
गायक शान, रिचा शर्मा, अनूप जलोटा,
सुरेश वाडेकर, मास्टर सलीम इत्यादि सिंगर्स के
साथ काम कर चुके है। आने वाले समय में अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन के साथ भी काम
करेंगे।
No comments:
Post a Comment