-आयोजित मेले में महाकुम्भ पर बनी
डॉक्यूमेन्ट्री का किया गया प्रदर्शन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा
व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन
उप्र/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में त्रिदिवसीय
मेले का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री,
जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में लोक गायिका नीता
गुप्ता द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। एडीजी ध्रवकान्त ठाकुर ने प्रभारी मंत्री
धर्मपाल सिंह का बुके, शॉल तथा मेरठ महिला समूह द्वारा निर्मित गिफ्ट देकर स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों द्वारा सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक
विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में महाकुम्भ-2025 पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री
तथा उप्र सरकार के आठ वर्ष शासनकाल में किए गए कार्यों पर निर्मित डॉक्यूमेन्ट्री का
प्रदर्शन किया गया। इस अवसर महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष
गौरव चौधरी, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी,
सभापति उप्र सहकारी संघ संजीव गोयल सिक्का, एडीजी ध्रवकान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल
मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी
विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर
गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी,
सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष
कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए आशा चौधरी,
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य
व्यक्ति, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment