नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क
में ई-वेस्ट निर्मित सोलर फैन व सोलर चार्जिंग यूनिट का उदघाटन किया तथा विजेता
छात्रों को पुरस्कार बांटे।
डा. तोमर
ने क्लब-60 की सराहना करते हुए कचरे को कंचन करने व मेरठ को सोलर सिटी
बनाने की दिशा में इसे अच्छी पहल बताया। उन्होंने साइंस
मॉडल- प्रतियोगिता के विजेता छात्र देव को तथा सोलर पर निबंध हेतु यश को प्रशस्ति पत्र
व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। सागर ने एआई के सदुपयोग की जानकारी दी। रिची सूद
ने विद्यार्थियों को सज्जन यादव द्वारा लिखित प्रेरक गाथाओं की पुस्तक
यूपीएससी-लक्ष्य भेंट कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन चन्द्र अग्रवाल व संचालन
हरि विश्नोई ने किया। महेश रस्तोगी, जेके आर्या, राजीव सक्सेना, पीके रस्तोगी, संदीप खन्ना, अनिल विश्नोई, मंजरी गुप्ता साधना, शशि प्रभा व रानी माला आदि मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment