Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 15, 2025

हमले में घायल मीडियाकर्मी गंभीर, प्रेस क्लब में हुई बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। घायल पत्रकार की आर्थिक मदद के लिए शनिवार को पत्रकार डीएम ऑफिस पहुंचे मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से मिलकर घायल पत्रकार के इलाज के लिए आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। उसके बाद सभी प्रेस क्लब पहुंचे और एकजुटता दिखाई।

बताते चलें कि हस्तिनापुर कस्बे के मोहल्ला-17 बी निवासी रजनीश कर्णवाल एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं। ब्रहस्पतिवार को रजनीश अपने दोस्त स्वदेश त्यागी के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में खड़े चाऊमीन के ठेले को हटाने के लिए कहने पर कुछ दबंगों ने रजनीश पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बर्फ तोड़ने के सूजे से रजनीश पर हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरठ के डॉक्टरों ने रजनीश की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था। वहीं, परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उधर, इस पूरे प्रकरण को लेकर शनिवार की सुबह ग्रामीण अंचल पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव तोमर और जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों मीडियाकर्मी कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि दिल्ली के अस्पताल में भर्ती रजनीश के उपचार में डॉक्टरों ने 10 से 12 लाख का खर्चा बताया है। रजनीश के परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं है।

मीडियाकर्मियों ने डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में रजनीश के उपचार के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उसके बाद मीडियाकर्मी प्रेस क्लब पहुंचे, जहां आर्थिक मदद के एकजुटता दिखाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here