-1200 से अधिक छात्र- छात्राओं
का अन्तिम साक्षात्कार के बाद 97 का चयन
विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला/मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं उत्तर प्रदेश शासन सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय “रोजगार मेला-2025” (जॉब फेयर) का शानदार समापन हुआ, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबन्धन, फार्मा, एग्रीकल्चर, एप्लाइड साइंस के 97 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कई राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद विभिन्न कम्पनीयों ने 97 छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए।
वैंकटेश्वरा समूह संस्थापक
अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने चयनित छात्र-छात्राओं
को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर
गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वैंकटेश्वरा के छात्र-छात्राएं
देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। हम अपने यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को
शानदार, सुरक्षित एवं स्थायी कैरियर देने के लिए दृढ संकल्पित है। संस्थान के डा. सीवी
रमन सभागार में पांच दिवसीय रोजगार मेला- 2025 के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक
अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सहायक निदेशक सेवा योजन
उत्तर प्रदेश सरकार रत्नेश कुमार सिंह, जिला रोजगार अधिकारी एसके सिंह, कुलपति प्रो.
(डा.) कृष्ण कान्त दवे, डा. अनिल जायसवाल आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित
करके किया।
इस अवसर पर ट्रेनिंग प्लेसमेंट
हेड डा. लक्ष्मण रावत, प्लेसमेंट अधिकारी डा. अनिल जायसवाल, डीन इंजीनियरिंग डा. आशुतोष
सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. सर्वानन्द साहू, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. टीपी सिंह, डा.
पवनजीत कौर, डा. ज्योति सिंह, आईटी हेड विशाल शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मैनेजर
सौरभ मित्रा, सलाहकार आरएस शर्मा, मारूफ चौधरी एवं मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह,
अरूण गोस्वामी, डा. विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment