नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। स्टैग ग्लोबल कॉरपोरेट टेबल टेनिस चैंपियंस लीग का शानदार आगाज़. दो दिन तक चलने वाले इस लीग में कॉरपोरेट जगत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन. खेल प्रेमियों खासकर टेबल टेनिस के फैंस को उत्साहित करने वाला है.
नोएडा स्टेडियम में 21 एवं 22 मार्च को हुआ. 120 से ज्यादा खिलाड़ी खेले. 100 संस्थाएं गूगल, ओरेकल, Wipro, UP Police, HCL, MARUTI, MICROSOFT, GENPACT, ERICSSON etc. विभिन्न श्रेणियां- सिंगल्स/ डबल्स/mix डबल्स/40+/ टीम
कंपनी के संस्थापक विवेक कोहली एवं डायरेक्टर अर्जुन कोहली, पूजा कोहली के सक्षम नेतृत्व में शुरू हुए इस आयोजन का उद्देश्य कॉरपोरेट जगत की विभिन्न संस्थाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने का है। आने वाले समय में स्टैग ग्लोबल की योजना इसे और भी व्यापक स्तर पर ले जाने की है.
टेबल टेनिस के क्षेत्र में स्टैग ग्लोबल देश विदेश में प्रसिद्ध नाम है। मेरठ में स्थित स्टैग ग्लोबल ने बीते सौ वर्षों में देश विदेश में अपना लोहा मनवाया है। हर वर्ष लगभग सौ खिलाड़ियों और कुल 50 plus विदेशी फेडरेशंस को स्टैग ग्लोबल स्पॉन्सर करता है।
No comments:
Post a Comment