Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 13, 2025

पीओएस मशीन के जरिए मौके पर भुगतेगी ट्रेफिक पुलिस चालान

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ ट्रैफिक पुलिस लोगों को राहत देने जा रही है। अभी तक जहां चालान भरने के लिए लोगों को पुलिस लाइन के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब ट्रैफिक पुलिस पीओएस मशीन के जरिए मौके पर ही चालान भुगत सकेगी। इससे जहां भ्रष्टाचार रुकेगा, वहीं लोगों को भी पुलिस लाइन के चक्कर काटने से राहत मिलेगी।

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लखनऊ ट्रैफिक निदेशालय की तरफ से एक व्यवस्था की गई थी। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है और उसका चालान होता है तो उसको मौके पर पीओएस मशीन के जरिए चालान भरने की सहूलियत दी गई थी। ट्रैफिक पुलिस को भी इसके अंतर्गत 75 मशीन मिली थी। ट्रैफिक पुलिस विभाग का उद्देश्य था कि अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है और उसका चालान कटता है तो वह मौके पर इस मशीन के जरिए ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकता है, लेकिन पिछले काफी दिनों से इन मशीन है का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। जिसकी वजह से लोगों को पुलिस लाइन के चक्कर काटने पड़ते थे। इसमें भ्रष्टाचार भी हो रहा था।

ये कहना है सीओ ट्रैफिक का

सीओ ट्रैफिक नवीना शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है। कुछ मशीनों में खराबी आ गई थी, उन सभी को सही करा दिया गया है। अब इन मशीनों के जरिए 75 पॉइंट पर ऑनलाइन चालान का भुगतान किया जा सकेगा। इससे लोगों को पुलिस लाइन नहीं जाना पड़ेगा। वह मौके पर ही चालान का भुगतान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here