शाहिद खान
नित्य संदेश, जानीखुर्द। थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़
मार्ग पर गोकशी की घटना सामने आई है। गंगनहर पटरी मार्ग पर गांव टिकरी के सामने
गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
कार्यकर्ताओं
ने तत्काल थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को
अपने कब्जे में ले लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बजरंग दल के जिला विद्यार्थी प्रमुख
हर्ष शर्मा ने चिंता व्यक्त की कि क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही
हैं। प्रखंड अध्यक्ष पवन और विपिन संजय सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद
रहे। जानी थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया
गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment