Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

आठ वर्ष की उपलब्धि पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में 'सेवा, सुरक्षा व सुशासन: की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की मंशा अनुरूप प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के निर्देशन में 'उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष: उपलब्धियां अनंत' विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति की नोडल प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर अनुजा गर्ग एवं डॉ. शालिनी सिंह के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा, सेवा सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने विभिन्न नए कीर्तिमान हासिल किए हैं, जिन्हें बनाए रखने का समस्त उत्तरदायित्व आने वाली पीढ़ी पर है। इसके साथ ही महाविद्यालय प्राध्यापकों प्रो लता कुमार, प्रो. मंजू रानी, प्रो. अनीता गोस्वामी और डा. उषा साहनी ने समारोह में सहभागिता की

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here