Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

स्काउट गाइड कैडेट्स का राष्ट्रपति भवन का भ्रमण हेडक्वार्टर कमिश्नर विवेक तरार के नेतृत्व में सम्पन्न

 

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मोदीपुरम फेज 2 स्थित वेलटेक कॉलेज के चयनित बच्चों को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण स्काउट गाइड के हेडक्वार्टर कमिश्नर विवेक तरार के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया।

बताते चले कि पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड कैंप के आखिरी दिन चयनित कैडेट्स को स्काउट गाइड के संबंधित अधिकारियों की देख रेख में राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया। जिसमें मंडल प्रभारी अंकित चौधरी व जिला सचिव व प्रशिक्षक अभिषेक माथुर तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा कॉलेज प्रशासन के कर्मचारी भी सम्मिलित रहे। स्काउट कमिश्नर विवेक तरार ने बच्चों को राष्ट्रपति भवन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की, सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन भारत की शक्ति, इसकी लोकतांत्रिक परंपराओं और पंथनिरपेक्ष स्वरूप का प्रतीक है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का निवास स्थान भी है। भारत के राष्ट्रपति भारतीय गणराज्य के राष्ट्र प्रमुख होते हैं। देश के पहले नागरिक, साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भी हैं। राष्ट्रपति भवन अमूल्य धरोहर है, जिसमें मुख्य रूप से गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान को लेकर भी जरूरी जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्काउटिंग से संबंधित कैंपिंग को लेकर व राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करने से बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। विवेक तरार ने बताया कि आगे चलकर पूरी मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का संकल्प लिया तथा स्काउट गाइड कैंप में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रयास करेंगे। आगे भी इस प्रकार स्काउट गाइड प्रशासन की और से धरोहरों का भ्रमण कराया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here