Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर के निर्माण में एक करोड़ 25 लाख रुपए का सहयोग करेंगे ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेघराजपुर में पद्मावती उमेश चंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में प्रमुख प्रबुद्ध नागरिकों एवं अभिभावकों का एक सम्मेलन श्रीमान धर्मेश संघचालक आरएसएस की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद तथा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व राज्यसभा सांसद एवं उड़ीसा प्रभारी भाजपा विजयपाल सिंह तोमर का सानिध्य प्राप्त हुआ।

प्रबंधक शिशु मंदिर अरुण कुमार जिंदल ने बताया कि पद्मावती उमेश चंद्र सरस्वती शिशु मंदिर का विधिवत शुभारंभ 1 अप्रैल 2025 को होगा। उन्होंने बताया कि हमारा दूसरा विद्यालय बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ में स्थित है और उसी की संबद्धता में ही इस विद्यालय का संचालन होगा। पूर्व सांसद राज्यसभा एवं उड़ीसा प्रभारी भाजपा विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर की बहुत आवश्यकता थी। जिसकी पूर्ति इस विद्यालय से होगी। अब हमारा हर घर शिक्षा का सपना साकार होगा। कोई भी बच्चा शिक्षा से नहीं छूटेगा। इसके लिए मैं तन मन धन से सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

पूर्व सांसद पुत्र ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिशु मंदिरों में जो बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है, उसका बड़ा उदाहरण बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ है, उसी की संबद्धता से यह संचालित होगा, जिससे इस शिशु मंदिर की प्रामाणिकता और बढ़ जाती है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शिशु मंदिर के निर्माण के पुनीत कार्य के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए धनराशि का सहयोग प्रदान करेंगे, साथ ही इस शिशु मंदिर की सकारात्मक का प्रचार प्रसार क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में मनमोहन गुप्ता प्रधान, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल मंत्री, वीरेंद्र अग्रवाल, सरूरपुर ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान, रजपुरा ब्लॉक प्रमुख कौशल चौहान सहित कई ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख तथा सुनील कुमार जिला पंचायत सदस्य, श्रवण कुमार चेयरमैन गन्ना समिति, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, राजू ठेकेदार, विकास, भोपाल तथा क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here