डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में सप्ताह भर से गतिमान खेल प्रतियोगिताओं का समापन खेलोत्सव- 2025 ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के डिजी शक्ति के अंतर्गत स्नातकोत्तर छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मधु बाजपेयी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप एवं मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को ट्राफी एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। डिजी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत टैबलेट प्राप्त कर छात्राएं अत्यंत उत्साहित थी। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता इकरा कुरैशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खेल समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. सोनिका नागर, कालिंदी सिंह, अंजली चौधरी एवं स्पोर्ट्स कोच सेजल चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. पूजा राय, अंशु बंसल, उमरा कुरैशी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment