नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बेगमाबाद प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में
एक शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षामित्र दुर्गेश का कहना
है कि प्रधानाध्यापक रेणुका उनसे व्यक्तिगत काम कराती हैं।
प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप हैं। वे रोज़ाना
देर से करीब 10:30 बजे स्कूल आती हैं। शिक्षामित्र को स्कूल में प्रवेश नहीं करने देतीं।
कई बार एक महीने तक स्कूल नहीं आतीं और सिर्फ हस्ताक्षर करके चली जाती हैं। दुर्गेश
ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत बीएसए कार्यालय में की, तो प्रधानाध्यापक
नाराज हो गईं। 17 तारीख को जब वह उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने गईं, तो प्रधानाध्यापक
ने उन्हें गालियां दीं और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान उनके चेहरे पर नाखून
के निशान भी लग गए।
शिक्षामित्र का आरोप है कि वर्ष 2021 में प्रधानाध्यापक
पूरे जनवरी महीने स्कूल नहीं आईं। बाद में एक साथ पूरे महीने के हस्ताक्षर किए और अधिकारियों
की मदद से वेतन भी निकलवा लिया। एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानाध्यापक
द्वारा शिक्षामित्र से व्यक्तिगत सेवाएं मांगने का मामला सामने आया है। शिक्षामित्र
का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उनकी शिकायतों पर
कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
No comments:
Post a Comment