शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। शहर के प्रसिद्ध बाजार आबूलेन का नाम बदलने की मांग उठी है। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। उनका कहना है कि यह लेन औरंगजेब के मंत्री अबू मोहम्मद खान के नाम पर है।
सिरोही के अनुसार, केसरगंज में स्थित अबू का
मकबरा, जिसे मकबरा डिग्गी भी कहा जाता है, मुगल शासन की धरोहर है। यह क्षेत्र भारतीय
पुरातत्व विभाग के अधीन आता है, लेकिन इसे वक्फ की जमीन के रूप में दर्ज किया गया है।
हिंदूवादी नेता ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो भी केसरगंज स्थित मकबरे को तोड़ेगा,
उसे 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। अगर सरकार यह कार्य करती है, तो यह राशि सरकारी
खाते में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने नागपुर में औरंगजेब की कब्र तोड़ने का भी जिक्र
किया। सिरोही ने इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। उनका कहना
है कि मुगल शासन में हिंदुओं पर अत्याचार किए गए और इन धरोहरों को देखकर वह अत्याचार
याद आता है।
No comments:
Post a Comment