अनम शेरवानी
नित्य
संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन
ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक
बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप के चौथे दिन दनादन किक और पंच की रिंग में
गूंज रही। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व सुभारती शारीरिक शिक्षा
विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि 69 किग्रा भार में कश्यप (यंग मैन क्रिश्चियन एसोसिएशन) बनाम एड्रियन बेंजामिन
(महात्मा गांधी विश्वविद्यालय) के मध्य मुकाबला हुआ।
No comments:
Post a Comment