उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधी
समिति ने जनपद के विभिन्न विभागों के लम्बित आश्वासनों पर विभागीय अधिकारियों के साथ
की बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान
सभा की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के सभापति डा. अजय कुमार की अध्यक्षता में जनपद
के विभिन्न विभागों के लम्बित आश्वासनों पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की
गई।
बैठक में सभापति ने समिति के कार्य एवं उद्देश्य
के बारे में अवगत कराया। समिति द्वारा कृषि, प्रदूषण, आपदा, आवास एवं शहरी नियोजन,
गृह, कारागार, सतर्कता, न्याय, राजस्व, बेसिक शिक्षा, चीनी एवं गन्ना विकास, खाद्य
एवं रसद, पर्यावरण, सिंचाई, ऊर्जा, वन, भूतत्व एवं खनिकर्म, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, खेल कूद एवं युवा कल्याण, नगर विकास आदि के लम्बित
आश्वासनों संबंधी प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की। विकास भवन सभागार आगमन पर जिलाधिकारी
व अन्य अधिकारियों ने सभापति व सदस्यों को शॉल व पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया तथा
मोमेन्टो भेंट किया। सभापति द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी जनहित समस्याओं
को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों
को लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने सभापति को आश्वस्त
करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझाव/निर्देश दिए है, उनका प्राथमिकता पर अनुपालन
तथा लंबित आश्वासनों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य
राजीव गुम्बर, सदस्या केतकी सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त
सौरभ गंगवार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन
बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए
सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए
आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment