नित्य संदेश एजेंसी
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मेडा उपाध्यक्ष
अभिषेक पांडे ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कंकरखेड़ा, लालकुर्ती पैंठ
बाजार और मवाना रोड समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कंकरखेड़ा के शिव चौक पर सर्विस
रोड का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर की वजह से आगे का काम रुका हुआ
है।
अधिकारियों को ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट करने के निर्देश
दिए गए हैं। लालकुर्ती पैंठ चौराहा और सब्जी बाजार में जाम की समस्या को हल करने के
लिए योजना बनाई गई है। यहां भी ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम
होगा। मवाना रोड पर कमिश्नरी आवास चौराहे की तरफ आने वाली सड़क काफी संकरी है। यहां
ठेले और ई-रिक्शा की वजह से अक्सर जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए अतिक्रमण
हटाकर सड़क चौड़ी की जाएगी। विधायक ने बताया कि सभी जगहों पर जल्द ही विकास कार्य शुरू
कर दिए जाएंगे। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और शहर का सौंदर्याकरण भी होगा।
No comments:
Post a Comment