अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। मंगल पांडे बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दुकानदारों की समस्या को लेकर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से मिला।
किराया माफी की मांग को लेकर एसोसिएशन
अध्यक्ष सत्य पाल भाटिया व महामंत्री मनीष अहलावत ने बताया, सभी व्यापारी गड्ढा मार्किट
बेगमपुल पर स्थित थे, हम वहां किराया 8 वर्ग फुट के हिसाब से देते चले आ रहे थे, लेकिन
मार्किट रैपिड में आने के कारण मंगल पाण्डे बाजार में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां
शिफ्ट होने के बाद व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। व्यापारी वहां पर ठेला लगाने
को मजबूर है। कहा सभी दुकानदारों का किराया माफ कर दिया जाए या 8 वर्ग फुट से कम कर
दिया जाए। इस अवसर पर सुनील अरोड़ा, मेराजुद्दीन, अमित, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार
तनेजा, पंकज, फारूक, मयंक, जागीर, शहराज, शेरू भाई, भीष्म तनेजा, बसीर आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment