5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद लिवर से जुड़ी रसौली को किया अलग
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कस्बा हर्रा निवासी एक युवक जो पिछले कई वर्षों से पेट दर्द और उल्टी से लगातार जूझ रहा था उसके से लिवर से जुडी लगभग 3 किलो की रसौली सफल सर्जरी करते हुए निकालने में सफलता पाई है।
मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. धीरज राज के नेतृत्व में डॉ.रिजवान खान,डॉ.शोएब खान,डॉ.शुभम यादव,डॉ.श्वेता सिंह व डॉ.अधर्व त्यागी असिस्टेंट मो.शादाब आदि की टीम ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक और सफल सर्जरी करते हुए जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज की जान बचाने में सफलता पाई है। चिकित्सकों की टीम ने बताया कि 22 वर्षीय युवक वाहिद निवासी कस्बा हर्रा पिछले कई वर्षों से यकृत (लीवर) के निचले हिस्से में एक बड़ी जटिल समस्या लिए घूम रहा था। युवक को पेट में दर्द और उल्टी के लगातार शिकायत थी और वह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सभी चिकित्सकों को दिखाकर थक चुका था।जहां अब मेडिकल कॉलेज में उसकी सफल सर्जरी करते हुए लगभग 3 किलो की लीवर से जुडी रसौली निकालकर सफलता पाई है। इस जटिल और 5 घंटे तक चले ऑपरेशन में रसौली निकाल कर सफलता पाई है। जिसके बाद से मरीज ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई है और अब उसकी हालत ठीक और वह स्वस्थ है।
No comments:
Post a Comment