Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

ओपीडी में उमडी मरीजों की भीड़, 300 मरीजों का किया उपचार

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। होली पर्व के बाद सीएचसी पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है। चिकित्सक उपचार के साथ बचाव के तरीके भी बता रहे है।

डॉ. रिहाना ने बताया कि होली के पर्व के बाद ओपिड़ी में नजला, जुकाम, बीपी, शुगर, फीवर व सबसे ज्यादा अस्थमा, त्वचा रोग, एलर्जी के मरीज बढ़े है। कैमिकल के रंगों से त्वचा पर असर पड़ा है। अस्थमा के मरीजों को भी परेशानी हुई है। उधर रमजान पाक महीनें में रोजेदार इफ्तारी करते समय हल्का भोजन, पर्याप्त मात्रा में पानी, फलों का सेवन करे। दंत रोग चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंघल ने 30 मरीजों के दांतों की जांच कर दांतों को स्वास्थ्य रखने के उपाये बताये। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ओपिड़ी में 300 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया है। इस दौरान डॉ. किरण सिंह, बीपीएम इकरार अहमद, फार्मेसिस्ट आशीष चौधरी, विजय, नरेद्र, शिवम, अंकित, अवनीश, लोकेंद्र आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here