Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 2, 2025

साइबर लुटेरों ने ठगे 3 लाख 20 हजार रुपये, मुकदमा दर्ज

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। साइबर लुटेरे लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार साइबर लुटेरों ने एक व्यक्ति के नाम से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करके अपने पास मंगाकर 3 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।

किठौर के कासमपुर गांव निवासी राजवीर सिंह शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 जून 2024 को उनके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। वो भी तब जब उनको कार्ड नहीं मिला था। राजवीर सिंह के मुताबिक, जब उनके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आया तो उनको ठगी का पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं। राजवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी को अपना ओटीपी भी शेयर नहीं किया। इसके बारे में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में जानकारी दी। राजवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए न तो आवेदन किया था और न ही उनके पास क्रेडिट कार्ड पहुंचा। इसके बावजूद उनके नाम से जारी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लिए गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here