उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। देवनागरी महाविद्यालय (DN college) में युवा महोत्सव 2025 आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) चौधरी यशवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया.
इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य प्रोफेसर बीएस यादव और जॉइंट सेक्रेटरी संजीव त्यागी ने फूल माला एवं पुष्प भेंट कर मंत्री का स्वागत किया और मंत्री ने कॉलेज में हुई खेल खुद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गायक व काव्य पाठ आदि प्रतियोगिताओ में विजयी हुए छात्रों को पुरस्कार वितरित किए, साथ ही मंत्री ने कहाँ कौशल विकास नौजवानो की आगे बढ़ाने की एक सीडी है. कौशल विकास में निपुण होकर अपना उद्योग लगा करके नौकरी देने का काम करो, ना की नौकरी लाने का. इसलिए हामरे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को आगे बढ़ने का काम किया है और प्रतियोगिता में भाग लाने वालों सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुऐ उनके उज्वाल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment