अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सदरपुर से मौडकला जाने
वाले रजवाहे की पटरी के किनारे बिजली के पौल लगाकर करंट दौड़ाया जा रहा है। इससे गांव
मौडकला में बिजली की आपूर्ति हो रही है।
गांव सदरपुर के समीप रजवाहे के किनारे लगे पोल
में से एक खंभा तिरछा झुक रहा है। जिस पर 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ाया जा रहा है,
जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इसी लाईन से गांव मौडकला को बिजली आपूर्ति की जाती
है, लेकिन रजवाहे के किनारे लगे पोल में से एक टोल तिरछा झुका हुआ है जो तारों के सहारे
टिका हुआ है। इसी तारों में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा है। ऐसे में यहां बड़े
हादसे की आशंका बनी हुई है। तेज हवा चलने के दौरान कभी भी खंभा टूटकर धराशाई हो सकता
है, तब बड़ा हादसा हो जाएगा। यह मार्ग दो गांवों को जोड़ने के साथ ही बहसूमा कस्बे
को भी जोड़ता है। इस मार्ग पर दिनभर सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। साथ ही किसान
गन्ने के वाहन लेकर इसी मार्ग से चलते हैं।
मौडकला से सदरपुर स्कूल में आने वाले बच्चे भी
इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। इस दौरान यदि खंभा गिर गया तो लोग हादसे की जद में आ
सकते हैं। लोगों का कहना है कि खंभा कई दिन से तिरछा झुका हुआ है, लेकिन बिजली विभाग
मामले से अनजान हैं और खंभे को सीधा खड़ा नहीं किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment