शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सीआरपीएफ जवान ने परिवार संग जहर खा लिया। गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दंपत्ति की मौत हो गई। बेटी की हालत खतरे से बाहर है। एक महिला अफसर पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के केशपाल सिंह पुत्र जयवीर सिंह सीआरपीएफ में है। रविवार को उन्होंने पत्नी प्रियंका देवी (39) व पुत्री नव्या (11) संग जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने तीनों को आनन्द अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई। नव्या की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि एक महिला अफसर केशपाल का मानसिक उत्पीड़न कर रही थी। वह जेल भेजने की धमकी दे रही थी, जिसकी धमकियों से त्रस्त आकर जवान ने परिवार संग जहर खाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोग बयान देने से बच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment