अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। लोकप्रिय अस्पताल किठौर में प्रथम सफल दूरबीन द्वारा सर्जरी की गयी। इस प्रकार की यह प्रथम सर्जरी है, जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. हयात खान द्वारा मरीज मनीष कुमार पुत्र विजयपाल ग्राम कैली रामपुर की लेप्रोस्कोपिक कोलीस्टेक्टमी (दूरबीन द्वारा पित की थैली की सर्जरी) सफलतापूर्वक की गयी है।
अस्पताल प्रबन्धक दिनेश शर्मा, एडमिन ऑफिसर कपिल अहलावत, ओटी टीम से गौरव शर्मा, रमन त्यागी आदि का सर्जरी में विशेष सहयोग रहा। लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने डॉ हयात खान व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब लोकप्रिय अस्पताल किठौर में मोतिया बिंद, हड्डी की सर्जरी, डिलवरी, बच्चे दानी की सर्जरी तथा सभी प्रकार की सामान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी आदि सुचारू रूप से चालू कर दी गयी है। अनुभवी डॉक्टर किठौर व आसपास की जनता को चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित कर रहे है।
No comments:
Post a Comment