रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ग्राम तोफापुर में शिक्षा सुधार, सामाजिक उत्थान ट्रस्ट एवं आई केयर हॉस्पिटल नोएडा द्वारा नि:शुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया।
जांच में पाए गए मोतियाबिंद
के 41 रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन हेतु आई केयर हॉस्पिटल नोएडा के लिए बस द्वारा ग्राम
प्रधान अजय सागर की अध्यक्षता में ट्रस्ट के चन्द्रबॉस, डॉक्टर गफ्फार द्वारा चेक लिस्ट
बनाकर रवाना किया गया। मोतियाबिंद के मरीजों में तोफापुर, धनपुर, रामपुर, गाजीपुर,
दूर्वेशपुर, धनपुरा, अहमदनगर बढ़ला, कुनकुरा, नासरपुर, अटोरा आदि दर्जनों गांव के लोग
शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment