नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सैयद रईस हैदर यादगार
कमेटी की जानिब से वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर सैयद रईस हैदर रिज़वी की तीसवीं बरसी पर
सैक्टर-4 शास्त्री नगर स्थित शाहजलाल हाल में आयोजित मजलिस में उनकी कौमी, समाजी खिदमात
को याद किया गया।
मौलाना सैयद राशिद अली
जै़दी (पेश इमाम मस्जिद अलमुर्तजा जैदी नगर सोसायटी) ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा
कि इन्सान मरने के बाद भी अपनी अच्छाइयों, खूबियों तथा नेकियों की वजह से समाज में
हमेशा जिन्दा रहता है। नमाज, रोजे के साथ-साथ मजबूरों, बेसहारा लोगों, गरीबों की निस्वार्थ
मदद व नेकियां करके दीन-ए-इस्लाम के तकाज़ों को पूरा करना चाहिए। इनसे पूर्व सुहैल असगर
काज़मी ने पुरसौज अन्दाज में सौजख्वानी की। अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी ‘फराज मेरठी’
ने अपना कलाम पेश किया। इनके अतिरिक्त सैयद सखी हैदर जैन रिज़वी ने रईस हैदर रिज़वी का
कलाम पेश करते हुए उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया।
कार्यक्रम का संचालन कर
रहे अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिज़वी ने कहा कि तीस साल का अरसा गुजर जाने
के बावजूद भी वे अपने वालिद की कौमी व समाजी खिदमात, उसूल परस्त जिन्दगी व इन्तेहाद
के मिशन को कभी भी फरामोश नहीं कर सकेंगे, उन्होंने इन्सानी रिश्तों को गरीब, अमीर
के भेदभाव में नहीं बंटने दिया। उनके इस इन्सानी इत्तेहाद के मिशन की वे हमेशा पैरवी
करते रहेंगे। इस दौरान हाजी खुर्शीद जैदी, हाजी अंजुम जैदी, हाजी शमशाद अली जैदी, पत्रकार
तंजीर अंसार, इकबाल रजा, इं गाजी हैदर, जावेद जैदी, सिकन्दर अब्बास, तारिक अब्बास सहित
बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment