Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

ग्राम पंचायतों में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया

 



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। विकास खंड परीक्षितगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। ग्राम कुंडा अगवानपुर में फेंसिंग कर पंचायती राज विभाग एवं ओएसआर से प्राप्त धनराशि द्वारा एक लीची का बाग रोपित किया गया।


इस मौके पर ग्राम प्रधान नुरुल्लाह खान ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास की बात कही, ग्राम पंचायत सचिव नकुल धामा के द्वारा किए गए इस कार्य की चौधरी ब्रह्म सिंह ब्लाक प्रमुख, एडीओ पंचायत रामनरेश सहित आदि उपस्थित गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की। इसी प्रकार लगभग 3500 पौधों के साथ ग्राम पंचायत सालौर, रसूलपनाह में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित मां पन्नाधाय शौर्य वन बेल पत्थर एवं अमरूद के बाग के रूप में रोपित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत आसिफाबाद में एक सेब का बाग रोपित किया गया। मियांबाकी पद्धति से ग्राम पंचायत भिड़वारा, सिखेड़ा, नीमका एवं पूठी में हजारों पौधे रोपित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here