अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। मिशन शक्ति अभियान के तहत थानों पर गठित शक्ति मोबाइल टीम व एंटी रोमियो की टीमों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गांव रहमापुर में चौपाल लगाई गई।
यहां महिलाओं को साइबर
अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए ऑनलाइन ठगी, छेड़छाड़, फेक प्रोफाइल और साइबर स्टॉकिंग
से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सोशल
मीडिया पर सुरक्षित रहने, मजबूत पासवर्ड रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत
रिपोर्ट करने की भी अपील की गई। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
व हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930 की जानकारी दी गई। इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर
कोमल, महिला कांस्टेबल दीक्षा, महिला कांस्टेबल रीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment