Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 16, 2025

कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया विदाई समारोह

 


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज स्थित बाल शिशु मंदिर विद्यालय में कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ, जिसमें बाल शिशु मंदिर स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 व 11 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 10 व 12 के सीनियर छात्र छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षिका आजाद बंसल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन उप प्रधानाचार्या विरेंद्र कोर तथा वरिष्ठ अध्यापक विशाल कुमार ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बच्चों को आगे बढ़ने और उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि छात्र का संबंध विद्यालय से कभी खत्म नहीं होता, वह तो उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बस आगे बढ़ जाता है। शिक्षक अपने शिष्य को हमेशा आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान करता है, हम उम्मीद है कि हमारे बच्चे, हमारे विद्यालय से और हमारी शिक्षा से संबंध बनाए रखें। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की  मुख्य परीक्षा में आप सभी शामिल होकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो मेरी ओर से यही शुभकामनाएं है। स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल व शिल्ड देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here