Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 18, 2025

अजराड़ा में 10 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मुंडाली। थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुफरान के बेटे आबिद के रूप में हुई है।

आबिद सोमवार की शाम को नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार दोपहर को एक किसान ने गेहूं के खेत में आबिद का शव देखा। उसने तुरंत परिवार को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि आबिद के हाथ में मांझा लिपटा हुआ था। पास में हाईटेंशन लाइन में एक पतंग फंसी हुई थी। पुलिस का मानना है कि पतंग लूटने के प्रयास में करंट लगने से मौत हुई हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here