रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ग्राम खजूरी के रहने वाले दिव्यांग परवेज अली को दिव्यांगजन की सेवा के लिए द बेस्ट यूपी आइकोनिक सोशल वर्कर अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। विशाल आर्ट गुरुप संस्थान मेरठ के वार्षिक उत्सव समारोह में यह सम्मान दिया गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
के अटल सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सभा सांसद डाक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई
ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म कलाकार विकास बालियान ने परवेज अली खजूरी
को सामाजिक, दिव्यांग जनों सेवा के लिए अवार्ड प्रदान किया। परवेज को अवार्ड मिलने
पर वरिष्ठ समाजसेवी बुद्ध प्रकाश भगत, भारतीय किसान यूनियन के अल्पसंख्यक मोर्चा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर साकिब सईद, समाजसेवी हाजी शकील सईद, पूर्व प्रधान खजूरी मौलाना
अनवार अहमद, उत्तर प्रदेश सरकार में एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी, मोहम्मद
हाजी जफर, सपा नेता किशोर वाल्मीकि, मुनीर, इरफान इंचौली, आबिश शाहिद, पैरा कोच गौरव
त्यागी, पैरा खिलाड़ी जैनब खातून, शबी जेहरा आदि ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment