नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहर की शिवानी शर्मा के एशिया हाकी कप की अंपायर नियुक्त होने पर आज चरण लेबोरेट्री प्रतिष्ठान पर क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी अक्षरित जैन, दिव्या कौशिक और विपिन बंसल द्वारा 11 हजार धनराशि एंव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
शिवानी शर्मा के सम्मान समारोह के अवसर पर महिला हॉकी टीम को जलपान भी कराया गया तथा मस्कट ओमान में होने वाली एशिया हाकी कप के लिए अंपायर नियुक्त होने पर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर हाकी संघ के कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष ज्योति तालियान, पायल जैन, सुनील अग्रवाल, आसिफ अनवर एंव कोच प्रदीप चिन्योटी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment