अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। सुभारती डेंटल कॉलेज के लोक दंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ल्ड एड्स
डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी फैकल्टी, छात्र छात्राओं एवं मरीजों को रिबन वितरित कर एड्स के प्रति
जागरूकता का संदेश दिया गया।
सुभारती डेंटल कॉलेज के
प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव ने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव में सहायक है।
उन्होंने कहा कि साफ सफाई के साथ डॉक्टर को समय से दिखाना अत्यंत कारगर साबित होता
है। विभाग अध्यक्ष डॉ. संचित प्रधान ने बताया कि सुभारती
डेंटल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर एड्स के प्रति जागरूकता
दिखाई एवं एक कैम्प का आयोजन आरजी कालिज में भी किया गया। कैंप में लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता, एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार और कारणों के
बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ मरीजों का ओरल हैल्थ चेकअप किया गया एवं
एजुकेशनल पैम्फ्लेट का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के बाद
पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीडीएस के छात्र छात्राओं ने भाग
लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने
में प्राचार्य डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव, डॉक्टर विनिता निखिल, विभागाध्यक्ष डॉ. संचित प्रधान, डॉ. मोहनीश मुछाल, डॉ. सुपूर्णा पंडित एवं मास्टरमाइंड क्लब
से डॉ. मनप्रीत, डॉ. अनन्या, डॉ. रिया, डॉ. संजना, डॉ. विशु, डॉ. राजश्री, डॉ. तेजस्वीनी और इन्टर्न का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment