Breaking

Your Ads Here

Monday, December 2, 2024

थाना सदर बाजार में काव्य कुल के स्कैम के विरुद्ध अभियोग दर्ज

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने 2 नवंबर को थाना सदर बाजार में तहरीर दी थी कि उनका एवं उनकी पत्नी देश की सुविख्यात कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर का फोटो लगाकर एक आयोजन का झूठ झांसा देकर अनुराग ठाकरे नाम के व्यक्ति ने लाखों का गबन किया है।

उन्होंने सूचना दी कि अनुराग ठाकरे ने नव कवियों को फंसाने के लिए कहा कि हर प्रदेश से 20-20 कवियों का चयन किया जाएगा एवं सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष काव्यपाठ करवाया जाएगा। इस बाबत अनुराग ठाकरे ने केवल उत्तर प्रदेश से लगभग 50 कवियों से ही 4100 रुपए प्रत्येक के पंजीकरण शुल्क एकत्र किए हैं। सौरभ जैन सुमन ने बताया कि जब फोन पर अनुराग ठाकरे से उन्होंने बात की तो अनुराग ठाकरे ने उन्हें भी उस आयोजन में सम्मिलित होने एवं राशि जमा करने को कहा जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग कवि ने पुलिस को दिया है।

जब इस संदर्भ में थाना सदर बाजार ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया तो अकादमी के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल अकादमी के राष्ट्रीय महासचिव उमंग गोयल के नेतृत्व में अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर से मिला। जिनके आदेश पर थाना सदर बाजार ने अभियोग पंजीकृत किया। थाना सदर बाजार के थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने कवि सौरभ जैन सुमन को दर्ज मुकदमे की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की।

सौरभ जैन सुमन ने कहा कि पुलिस जल्द ही नामजद अपराधी को पकड़कर सलाखों के पीछे ले आगी, उन्होंने बताया कि जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है, उनमें दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है। सौरभ सुमन ने कहा कि साइबर क्राम बहुत बढ़ गया है, ऐसे में हर नागरिक को सचेत रहना चाहिए और पुलिस को भी जनता का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तो व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो, ऊपर से पुलिस मुकदमा तक दर्ज न करें तो व्यक्ति दोनों ओर से छला हुआ अनुभूत करता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here