मेरठ. मेरठ व्यापार मंडल और स्टांप घोटाला संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा और जीतू नागपाल के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। जहां जिला प्रशासन की सुस्ती को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई।
सूचना देने के बावजूद जिलाधिकारी अपने कार्यालय से नदारत रहे, जिस पर पीड़ित नाराज हो गए और एडीएम फाइनेंस को बुलाने की जिद पर अड़ गए। पीड़ितो की जिद के 3 घंटे बाद एडीएम फाइनेंस धरने पर पहुंचे और पीड़ितों से बात की। जहां एडीएम फाइनेंस ने कहा कि किसी का भी उत्पीड़न नहीं हो रहा है, इसके विरोध में व्यापारियों ने कहा कि सरकार का ब्याज का मीटर तो चालू है। महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि सभी सब रजिस्टार एडीएम फाइनेंस के अधीन आते हैं तो एडीएम फाइनेंस अपने अधीनस्थ को आदेशित करें कि पीड़ितों के विरुद्ध जो झूठा मुकदमा लिखवाया है उसे तत्काल वापस ले, जिसके लिए कल एडीएम फाइनेंस ने SIT के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम के साथ 1:00 बजे बैठक तय की। साथ ही कहा गया कि यदि तीन दिन के भीतर आप लोगों कोई कार्रवाई नहीं कर पाते तो कमिश्नरी पार्क में टेंट गाड़कर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देंगे और उसके बाद कमिश्नरी पार्क से ही लखनऊ की और कुच करेंगे और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जीतू नागपाल ने रण सिंह को बर्खास्त न करने व अभी तलक गिरफ्तारी न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, उमाशंकर, मोहम्मद कैफ, संजीव अग्रवाल, अतुल गुप्ता, प्रवीण जैन, अश्वनी भारद्वाज, अर्पित मोगा, मनीष कपूर, रवि करण, शैलेंद्र जैन सुखबीर सिंह, दिनेश शर्मा, राहुल कुमार, अरविंद सिंघल आदि रहे.
No comments:
Post a Comment