सुभारती एनएसएस ने विकसित भारत क्विज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
सुभारती परिसर में एनएसएस द्वारा विकसित भारत क्विज के जागरूकता अभियान
अनम शेरवानी
मेरठ. राष्ट्रीय युवा दिवस-2025 के लिए युवाओं को शामिल होने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जी की पहल पर विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। माईभारत पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के युवा भाग ले रहे हैं ताकि उन्हें आगामी 11-12 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलने का मौका मिलेगा।
इसी के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में क्विज रेजिस्ट्रेशन के लिए जगह-जगह स्टैंडी लगाकर छात्रों को क्विज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) जीके थपलियाल द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने विचारों और दृष्टिकोणों को साझा कर सकते हैं।
जनरल थपलियाल ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी की इस पहल के माध्यम से, युवा नेता देश के विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे और विकसित भारत के दृष्टिकोण को आकार देने में योगदान करेंगे। इस अवसर पर कुलपति जनरल थपलियाल ने प्रत्येक वालंटियर्स से क्विज के बारे में फ़ीडबैक भी लिया और इसकी प्रक्रिया जानी।
कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम.याकूब ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं में इस क्विज में भाग लेने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं और सुभारती विश्वविद्यालय का जोरदार प्रदर्शन इस कार्यक्रम में रहेगा।
एनएसएस प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर (डॉ) सुभाष चंद्र थलेडी ने इस अवसर पर बताया कि इस क्विज में 15 से 29 साल युवा भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की एनएसएस की चारों इकाइयों के स्वयंसेवक इस क्विज में शामिल हो रहे हैं और अन्य छात्रों को भी शामिल करवा रहे हैं। डॉ. थलेडी ने बताया कि प्रथम चरण में 5 दिसंबर तक क्विज के लिए रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। क्विज में सफल होने वाले युवाओं को दस विषयों में से किसी एक विषय में 1000 शब्दों का लेख लिखना होगा। इसमें चुने हुए युवाओं को प्रधानमंत्री जी के समक्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपनी बात रखने का समय दिया जाएगा। ऐसे युवाओं से प्रधानमंत्री खुद भी विचार-विमर्श करेंगे। इसी को लेकर युवाओं में उत्साह है कि उन्हें प्रधानमंत्री जी से सीधे मिलने का मौक़ा मिल सकेगा।
इस अवसर पर डॉ. विशाल कुमार, शिवानी भदौरिया, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अमृता चौधरी, शैली शर्मा, शिकेब समेत एनएसएस के ब्रांड एम्बेसडर विद्या मिश्रा, सुदर्शनी रतूड़ी, अनुष्का सोलंकी और अमित कुमार समेत अनेक वॉलिंटियर्स शामिल थे।
No comments:
Post a Comment